हमारे जीवन काल में हर पांच में से एक व्यक्ति को कैंसर की बीमारी हो सकती है और यह संख्या बढ़ती जा रही है.
एक अनुमान के अनुसार साल 2025 तक दुनियाभर में किसी न किसी प्रकार के कैंसर से पीड़ित लोगों की संख्या दो करोड़ तक पहुंच सकती है.
लेकिन जैसे-जैसे औषधि विज्ञान ने वैक्सीन के ज़रिए कई बीमारियों को रोकने में सफलता पाई है, वैसे ही यह आशा भी जगी है कि इनके ज़रिए कैंसर का इलाज भी संभव हो पाएगा.
इस दिशा में तरक्की की ख़बरें भी आ रही हैं.