इसराइली सरकार ने ग़ज़ा में युद्धविराम और फ़लस्तीनी कैदियों के बदले इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए हमास के साथ समझौते को मंज़ूरी दे दी, जिसके बाद रविवार को युद्धविराम लागू हो गया है.
15 महीनों तक चले युद्ध में इसे अब तक की सबसे महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है. ये युद्ध सात अक्तूबर 2023 को उस वक्त शुरू हुआ था जब हमास के नेतृत्व में सशस्त्र फ़लस्तीनी समूहों इसराइल पर हमला कर दिया था.
युद्धविराम रविवार को स्थानीय समयानुसार आठ बजकर 30 मिनट पर (06:30 जीएमटी) शुरू होना था, लेकिन इसे सवेरे 11 बजकर 15 मिनट तक के लिए टाल दिया गया.
इसराइल का कहना था कि हमास समझौते के पहले चरण में आज़ाद किए जाने वाले बंधकों की सूची इसराइल को सौंपे. वहीं हमास ने देरी के लिए “तकनीकी कारणों” को ज़िम्मेदार ठहराया.